छत्तीसगढ़ के गृह विभाग के प्रमुख सचिव और सीनियर IAS अफसर मनोज पिंगुआ का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. ये बात उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया में शेयर कर बताई है. राज्य के गृह विभाग के अफसर का अकाउंट हैक होने से बाद पूरे पुलिस अमले में हड़कंप मचा है.
इस मामले को लेकर रायपुर DSP क्राइम दिनेश सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट के हैकिंग की जानकारी सामने आई है. साइबर एक्सपर्ट की टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है. इसका जल्द ही सॉल्यूशन किया जाएगा.
सीनियर IAS मनोज पिंगुवा को जब अपने अकाउंट हैक होने की जानकारी का पता चला. तो उन्होंने अपने सेंसटिव पद की गंभीरता को देखते हुए इस बात को सभी के साथ शेयर किया. उन्होंने व्हाट्सएप स्टेटस पर बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है. यदि उनके अकाउंट से किसी भी तरह का डाउटफुल मैसेज आए, तो कोई मैसेज का रिप्लाई न करें.
मनोज पिंगुआ 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) अधिकारी हैं. ये प्रमुख सचिव गृह एवं जेल जैसे महत्वपूर्ण पद में जिम्मेदारी संभाल रहे है. इसके अलावा इन्हें छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन का अध्यक्ष भी बनाया गया है.