छ्त्तीसगढ़ में बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. के नाम से फेसबुक पर किसी ने फर्जी ID बनाई है. इस ID से लोगों को रिक्वेस्ट भी भेजे जा रहे हैं. इसकी जानकारी खुद कलेक्टर ने अपने रियल अकाउंट पर पोस्ट कर दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है.
दरअसल, विजय दयाराम के. के नाम से बनी फर्जी फेसबुक ID से कलेक्टर के ही करीबियों और अननोन लोगों को रिक्वेस्ट भेजे जा रहे हैं. जब इन्हीं में से कुछ लोगों ने कलेक्टर को इसकी जानकारी दी तो उन्हें फर्जी ID बनी होने की जानकारी मिली. जिसके बाद कलेक्टर ने खुद अपने फेसबुक रियल ID से फर्जी ID स्क्रीन शॉट शेयर किया.
जिसमें कलेक्टर की वही फोटो लगी है जो उनके रियल ID में है. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि इस फर्जी ID से आने वाली रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करें. कलेक्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी है. अब उनकी यह फर्जी ID किसने बनाई है पुलिस इसका पता लगा रही है.