बिलासपुर में एक महिला डॉक्टर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. उन्हें साइबर ठग ने शेयर मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई कराने का झांसा दिया और उनके अकाउंट से संबंधित OTP लेकर 3 लाख 20 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत थाने में की है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, मोपका स्थित शिवम वाटिका कॉलोनी निवासी मनीषा विजयवर्गीय (47) डॉक्टर हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वे 1 साल से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रही हैं. इस दौरान शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर उन्हें नुकसान हुआ. इस बीच उनकी पहचान शेयर मार्केट से जुड़े जितेंद्र गढ़ामोडे से हुई. उसने डॉक्टर को शेयर मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई कराने का झांसा दिया. महिला डॉक्टर उसकी बातों में आ गई. फिर उसके कहने पर अपने शेयर अकाउंट की OTP उसे दे दी.
महिला डॉक्टर से OTP लेकर ठग ने उसका दुरुपयोग शुरू कर दिया, फिर उनके बैंक अकाउंट से उसने 3 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए. जिसके बाद डॉक्टर के मोबाइल पर अकाउंट से पैसे कटने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की. इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इधर ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए कपड़े छोटे होने पर बदलने के लिए OTP देना बुजुर्ग को भारी पड़ गया. ठग ने OTP लेकर बुजुर्ग के खाते से 99 हजार रुपए पार कर दिए. उनके बेटे की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
मिनोचा कॉलोनी निवासी आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता दिनेश कुमार त्रिपाठी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से कपड़े मंगाए थे. कपड़े का नाप छोटा हो गया, तो उन्होंने इंटरनेट से शॉपिंग साइट का नंबर सर्च किया. फिर उस नंबर पर कॉल करने पर उनसे जानकारी मांगी गई, साथ ही मोबाइल पर आया OTP भी ले लिया, जिसके 7 दिन बाद उनके बैंक अकाउंट से मंगलवार को 99 हजार रुपए कट गए.