भारत की अस्मिता और सनातन संस्कृति के 500 साल के संघर्ष की पूर्णाहुति के रूप में 22 जनवरी को राम जन्मभूमि पर अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम विराजमान हो रहे हैं. इससे पूर्व 19 जनवरी को राम जन्मभूमि के इस पूरे संघर्ष पर आधारित फिल्म ‘695’ रिलीज हो रही है. 12 जनवरी को इसका प्रीमियर शो दिल्ली में हुआ.
शदाणी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के प्रोड्यूसर छत्तीसगढ़ के श्याम चावला एवं सह निर्माता CA अमित चिमनानी हैं. फिल्म निर्माण में इंद्र मिश्रा व श्याम शदाणी का भी योगदान है. फिल्म के डायरेक्टर योगेश भारद्वाज और रजनीश बैरी हैं. फिल्म में कई नामी कलाकार इतिहास के दबे तथ्यों को उजागर कर रहे हैं. फिल्म का नाम भी चर्चा में है. क्योंकि नाम के साथ राम जन्मभूमि के संघर्षों की तारीखें जुड़ी हुई हैं.
695’ में रामजन्म भूमि की संघर्ष गाथा का जीवंत चित्रण है. फिल्म के निर्माता श्याम चावला ने भारत के ऐतिहासिक सत्य पर आधारित इस फिल्म को रामजन्म भूमि आंदोलन की 3 महत्वपूर्ण घटनाओं को जोड़कर बनाया है. फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में रामानंद सागर की रामायण में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल शामिल हैं.
फिल्म 695 में अरुण गोविल के अलावा अशोक समर्थ, मनोज जोशी, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा, केके रैना और गजेंद्र चौहान जैसे कई और सिद्ध प्रसिद्ध अभिनेता भी अलग-अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं. अरुण गोविल ने किरदार के अनुरूप ही अपना लुक भी बदला है. लंबे और सफेद बाल-दाढ़ी में अरूण गोविल एकदम अलग ही नजर आ रहे हैं. यह फिल्म केवल एक फिल्म नहीं बल्कि सनातनी संघर्ष की विजयगाथा है. जिसके हर पात्र ने इसे जीवंत रूप दिया है.
इस फिल्म का नाम ‘695’ काफी चर्चा में है, क्योंकि इसमें राम जन्मभूमि के संघर्षों की तारीखें जुड़ी हैं. 6 यानी 6 दिसंबर जब विवादित ढांचा गिराया गया, 9 मतलब 9 नवंबर जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया और 5 मतलब 5 अगस्त जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया.