छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कुरूद से भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को इस शराब घोटाले मामले में अकेला और अलग थलग करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीएम के बयानों का साथ देते कोई भी मंत्रीगण नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट की शुरुआत में कहा कि मुख्यमंत्री अकेले अभियान छेड़ हुए हैं.
विधायक अजय चंद्राकर ने दरअसल, ये पूरी टिप्पणी सीएम भूपेश बघेल के भस्मासुर वाले बयान के बाद की है. उन्होंने ट्वीट कर आगे निशाना साधते हुए कहा कि इस 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में मुख्य रूप से आबकारी मंत्री कवासी लखमा को मीडिया के सामने आकर जवाब देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट के ट्वीट अंत में तंज कसते हुए पूछा कि क्या ये घोटाला आदिवासी मंत्री के शोषण का भी मामला है.
आपको बता दें, सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि ED और BJP का गठबंधन है और ED उनके एजेंट के रूप में काम कर रही है. बीजेपी ने उन्हें अभयदान देकर भस्मासुर बना दिया है. अगर ED गलत करती है तो उन पर कार्रवाई कौन करेगा, उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं कर सकता. कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन ED वहां से और पावरफुल होकर निकल गई. ईडी के अधिकारी कुछ भी कर रहे हैं. मारपीट कर रहे हैं, रातभर जगा रहे हैं, खाना दे रहे हैं, तो पानी नहीं दे रहे हैं. इसमें मानव अधिकार वाले भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि अगर शिकायत करेंगे तो उनके खिलाफ केस बनाकर बिठा देंगे.