नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल में प्रदेश के संविदा कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार को यहां प्रदेश के पूर्व CM डॉ रमन सिंह पहुंचे. कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा नियमितीकरण को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्हें भाजपा की सरकार बनने पर नियमित करने का इशारा भी किया. इसके साथ ही अगले चुनाव में उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है कि, अगले चुनाव में बीजेपी का साथ दें.
गुरुवार को तूता के धरना स्थल में संविदा कर्मचारी, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई, रसोइया संघ और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के लोगों ने आंदोलन किया. जिसमें बीजेपी नेता ओपी चौधरी, गौरी शंकर श्रीवास पहुंचे. डॉ रमन सिंह ने यहां कहा, भाजपा ने हमेशा 1988 में और 1997 में कर्मचारियों को नियमित किया. 40 हजार से अधिक नियमितिकरण भाजपा ने किए हैं. जबकि कांग्रेस पिछले पौने 5 वर्षों से केवल झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं कर पाई है.
संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा, लोकतंत्र में सम्मानपूर्वक काम और संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज उठाने का अधिकार है. लेकिन जब शासन की योजनाओं को धरातल पर लागू करने वाले कर्मचारियों को हर साल नौकरी से निकाले जाने का भय और कार्य के दौरान प्रशासनिक प्रताड़ना का प्रति दिन सामना करना पड़ता हो, तो उनकी स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
कर्मचारी नेताओं ने कहा, छत्तीसगढ़ में सरकारें तो बदली पर हमारे भाग्य नहीं बदले. हम आज भी अपने सम्मान के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा का कहना है कि इतिहास में यह काला दिन होगा. हमने सुना था कि सरकार संवेदनशील होती है, लेकिन स्थिति बिल्कुल विपरीत है. संविदा कर्मचारियों के प्रति कोई संवेदना नहीं है. हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन है.
महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुर्रे ने कहा कि, स्वास्थ कर्मचारियों पर लगाया गया एस्मा कानून तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए. कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में यह वादा किया गया था, कि संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण किया जाएगा. इसी वादे को पूरा करने की हम अपील कर रहे हैं.