प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर लगातार प्रदेश सरकार से सवाल करते और सरकार पर तीखे हमले करते नजर आते हैं. एक बार फिर उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. साथ ही कर्नाटक चुनाव के आधार पर मंत्री टी एस सिंहदेव पर भी तंज कसा है.
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम जनता और विपक्ष को हर बात के लिए दोषी ठहराना बंद करें. उन्होंने तीखा तंज कसते हुए लिखा कि CGPSC के परिणाम किसी अद्भुत खगोलीय घटना की तरह हैं, जो संयोग कभी-कभी बनता है..ऐसे सभी संयोग सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल में अनेक क्षेत्रों में बन रहा है और ये सब प्राकृतिक रूप से हो रहें है.
उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कर्नाटक के परिणाम और वहां चली सीएम बनने की रस्साकसी को छत्तीसगढ़ से जोड़ दिया और मंत्री टी एस सिंहदेव पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिये जो घमासान चल रहा है, उसमें डी के शिवकुमार को हाईकमान या प्रथम परिवार की कोई बात मानने से पहले छत्तीसगढ़ आकर टी एस सिंहदेव से मिलकर अनुभव साझा कर लेना चाहिए. उन्हें अब तक सिर्फ पके आम मिले हैं.