पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी जुबान से निकलने वाले शब्दों के बाण विपक्ष को सीधी चोट पहुंचाते हैं. मीडिया में कोई किसी नेता मंत्री का बयान ले ना ले, उनके बयान से मीडिया को हेडलाइन जरूर मिल जाती है.
मीडिया के गलियारों में इन दिनों पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की चर्चा खूब है. उनके बयानों ने एक तरफ जहां विपक्ष के खेमे में खलबली मचा दी है, वहीं, मीडिया को रोज एक नई मसालेदार चटपटी हेडलाइन मिल जाती है. हेडलाइन इतनी दमदार रहती है कि हर कोई उस खबर पर खेलना चाहता है.
दरअसल, विपक्ष में विधायकों की संख्या बेहद कम है, सरकार के पक्ष के लोगों की तादाद इतनी है कि जब तक विपक्ष तीखे हमले नहीं करेगा, तब तक सरकार को कुर्सी जाने का डर नहीं सताएगा. इस बात को केवल पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ही बखूबी समझ रहे हैं. उनकी आप मीडिया को दी जाने वाली बाइट सुन लीजिए या उनके ट्वीट्स पढ़ लीजिए, सरकार की पोल खोल करने में कोई कसर नहीं रह जाती है.
हाल ही में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने टीएस सिंहदेव पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा कि माननीय श्री टीएस सिंहदेव जी, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) आपकी निष्ठा, सेवा, समर्पण का 4 महीने के लिए नेहरू खान गांधी परिवार ने बहुत शानदार मूल्यांकन किया है. भिश्ती राज की तरह आपको शायद 1 दिन के लिए बना देते तो भी आप शायद एहसानमंद होते. आपको ढाई-ढाई साल की अफवाह उड़ाने की जरूरत नहीं थी. इसके बाद उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले नंदकुमार साय पर भी तीखे बाण छोड़े थे. उन्होंने लिखा कि माननीय नंदकुमार साय जी को कांग्रेस में मिली संविदा नियुक्ति, बधाई साय जी, “खून पिला कर जो शेर पाला था, उस ने सर्कस में नौकरी कर ली.
इसी तरह उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ट्वीट अटैक किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) में जो कांग्रेस का सर्कस चल रहा है उसमें अब माननीय भूपेश बघेल जी निर्विवाद रिंगमास्टर हो गये हैं. अब सर्कस के सभी “………..” उनके ईशारों पर ही करतब दिखायेगें, छत्तीसगढ़ कांग्रेस माने सिर्फ भूपेश बघेल.
ऐसा नहीं है कि कुरूद विधायक अजय चंद्राकर हाल में ही ऐसे ट्वीट्स कर रहे हैं. जब से भाजपा विपक्ष की भूमिका में आसीन है, तभी से विधानसभा से लेकर टीवी चैनल और ट्विटर से लेकर फेसबुक तक अजय चंद्राकर सरकार से लोहा लेते दिखाई दिए हैं. लेकिन जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे इन बयानों की महत्ता बढ़ती जा रही है। आने वाले महीनों में अजय चंद्राकर का ये रूप काफी प्रभाव के साथ नजर आने लगेगा.