पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ओडिशा रेल दुर्घटना पर सीएम की नैतिकता पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही चिट फंड के पैसे को लोगों को वापस लौटने के वादे पर सवाल दागा है.
छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज है. पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इधर भाजपा के पूर्व मंत्री सबसे तेज सरकार से रोज सवाल कर रहे हैं. इस बार भी उन्होंने लगातार तीन ट्वीट कर सरकार और सीएम भूपेश बघेल को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने तीखे तंज कसकर सरकार की आलोचना की है.
सीएम भूपेश बघेल द्वारा आयोजित रामायण महोत्सव को रेल दुर्घटना के समय पर भी आयोजित रखने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सीएम से उनकी नैतिकता पर सवाल दागा है. उन्होंने सीएम के एक बयान का पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में नैतिकता क्या है? अब हम लोगों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से सीखनी पड़ेगी? मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल का अब तक का…सबसे बड़ा मजाक है… जेल + बेल = छत्तीसगढ़ सरकार. उन्होंने आगे एक और ट्वीट कर लिखा, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
देश की भीषणतम रेल दुर्घटना के बाद भाजपा ने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे और आप #रायगढ़ में शानदार- जानदार भाषण कर रहे थे।
अब आप (अयोध्या कांड) का “दशरथ मरण” में केंद्रित विषय पर आयोजन करवा कर व्याख्यान दीजिए
इसके बाद पूर्व मंत्री चंद्राकर ने चिट फंड घोटाले की राशि पीड़ितों को लौटाने के मामले में सीएम से जवाब मांगा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मुख्यमंत्री आपके जन घोषणा पत्र का प्रमुख विषय… पैसा देंगे करके…करोड़ों का विज्ञापन छपा…पर ठगे गए लोगों को अब तक मिला क्या? आपका शासन “बातों ही बातों” में समाप्ति की ओर है जनता पर रहम करिए…
अब घोषणा पत्र जारी मत कीजिएगा