सिविल लाइन स्थित पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बंगले से लाखों का सामान गायब है. बंगले में ना तो AC लगे हैं और न ही LED टीवी. मॉड्यूलर किचन सहित कई सजावटी सामान और फर्नीचर गायब हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जब बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे तब उन्होंने स्थिति देखी.
स्वास्थ्य मंत्री ये देखकर खासे नाराज हुए और उन्होंने कहा कि सामान कहां गया और कौन ले गया? इसकी जांच करवायी जाएगी. पूर्व मंत्री डॉ. डहरिया का बंगला भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने श्याम बिहारी जायसवाल को अलॉट किया गया है. बंगले में शिफ्ट होने के पहले वे निरीक्षण करने पहुंचे. बंगले में जहां जहां एसी लगे थे, वो जगह खाली है. उसमें से AC निकालने का निशान है.
इसी तरह जिन कमरों में बड़े LED लगे थे, वाे जगह भी खाली है. वहां भी ऐसे निशान हैं जैसे सामान उखाड़कर निकाला गया है. इसी तरह महंगी इलेक्ट्रानिक लाइट तक गायब है. इतना ही नहीं किचन में भी खासी तोड़-फोड़ के निशान है. मॉड्यूलर किचन सिस्टम भी नहीं है. ऐसे निशान हैं जैसे उखाड़कर निकाला गया है. बंगले की स्थिति देखकर स्वास्थ्य मंत्री हैरान रह गए. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री ने बंगला खाली किया है.
बंगले का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से कहा कि ऐसा लग रहा है कि यहां जमकर लूट खसोट हुई है. इसकी जांच करवायी जाएगी. बंगले से जितना भी सामान गायब हुआ है उसकी रिकवरी की जाएगी. जरूरत पड़ी तो कुर्की तक करवाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की जाएगी.