गुंडरदेही के पूर्व विधायक और भाजपा नेता राजेंद्र कुमार राय ने आजाद चौक CSP IPS मयंक गुर्जर पर डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है. राय गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पहुना स्थित आवास में मिलकर इसकी शिकायत करते हुए IPS को निलंबित करने की मांग की. राय के अनुसार यह घटना बुधवार को साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर घटी. इधर IPS मयंक गुर्जर ने पूर्व विधायक से किसी तरह की मारपीट से साफ इनकार किया है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) से गुंडरदेही से विधायक रहे पूर्व DSP आरके राय ने बताया कि साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में वे दोपहर 3 बजे बकायदा पास लेकर पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, सेवानिवृत्त जिला जज रघुवीर सिंह, सूर्यकांत तिवारी समेत क्षेत्र के भाजपा नेताओं के साथ गए थे. VVIP गेट सेक्टर में तैनात IPS मयंक गुर्जर ने सभी पासधारी भाजपा नेताओं को रोकते हुए विवाद करना शुरू कर दिया. पास दिखाने पर कहा कि आप लोगों के गेट पास फर्जी हैं. किसी को भीतर नहीं जाने देंगे. इस दौरान गुर्जर ने कुछ महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता भी की.
राय ने कहा कि IPS को उन्होंने अपना परिचय देते हुए सभी को भीतर जाने देने का निवेदन किया तो वे गुस्से में आकर गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की के साथ डंडे से हाथ में मारना शुरू कर दिया. इससे उनके साथ ही अन्य नेताओं को भी चोटें आईं। इस पर IPS के खिलाफ सभी ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच पीएम मोदी के मंच पर आने की सूचना पर कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो, यह सोचकर सभी नेता शांत हो गए.
मैंने सभास्थल पर बिना VVIP पास के जाने वालों को रोका था. पूर्व विधायक आरके राय ने विवाद करते हुए वहां हंगामा शुरू कर दिया. भीड़ के बीच मारपीट करना संभव नहीं है. हमने अपनी ड्यूटी पूरी की है. मारपीट के आरोप झूठे हैं.
- मयंक गुर्जर (प्रशिक्षु IPS), CSP, आजाद चौक