कोरबा के बाल संप्रेषण गृह से 4 आपचारी बालक भाग गए. बताया गया है कि ड्यूटी में तैनात सैनिक ने गेट खोल दिया और बैठा हुआ था. इसी दौरान चारों भाग निकले. बाद में इनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
रिसदी इलाके में किराए के भवन में संप्रेषण गृह संचालित है. यहां रविवार शाम को सभी आरोपी अंदर ही थे. उसी दौरान नगर सैनिक जगदीश राजपूत ने संप्रेषण गृह का मेन गेट खोल दिया. जिसके बाद चारों भाग निकले. उधर, जब इनकी गिनती रात को हुई, तब पूरे मामले की जानकारी सामने आई है.
इसके बाद सीनियर अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई थी. महिला एवं बाल विकास के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मामले की शिकायत थाने में की गई. जिसके बाद एक आरोपी को बालको से पकड़ा गया है.
इन चार में से 2 कोरबा और 2 जांजगीर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस फरार 3 आरोपियों की तलाश अब भी कर रही है. इनके परिजन से भी संपर्क किया गया है. बाल संप्रेषण गृह से आरोपियों के भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी आरोपी भाग चुके हैं.