सिविल लाइन क्षेत्र में व्यवसायी को शक्कर भेजने का झांसा देकर 21 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. व्यवसायी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की. गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. सिविल लाइन क्षेत्र के इंदू चौक में रहने वाले विष्णु मेहता शक्कर के थोक व्यापारी हैं.
उन्होंने अच्छे क्वालिटी के शक्कर के लिए शिवाजी नगर नवी मुंबई स्थित व्यंकटेश ट्रेडिंग कंपनी के संचालक प्रिंस पाटिल और सचिन शिंदे से मोबाइल पर बात की थी. दोनों ने उन्हें अच्छे क्वालिटी का शक्कर भेजने आश्वासन दिया.
उनकी बातों में आकर व्यवसायी ने प्रिंस और सचिन के बताए खाते में पांच नवंबर 2022 को 11 लाख रुपये भेज दिए. इसके अलावा नवंबर महीने में अलग-अलग कर उन्होंने 31 लाख रुपये दे दिए. रुपये मिलने के बाद उन्होंने 10 लाख 20 हजार का शक्कर भेजा.
इसके बाद वे शक्कर भेजने के लिए टालमटोल करने लगे. बाद में उन्होंने व्यवसायी का फोन ही उठाना बंद कर दिया. व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंस और सचिन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.