भिलाई स्टील प्लांट में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 9 दिसंबर को Bhilai Club में पद्मश्री अनूप जलोटा नाइट प्रोग्राम में आएंगे. जिसका नाम “पद्मश्री अनूप जलोटा नाइट, आप भी आइए” रखा गया है. शाम 7.30 बजे से कार्यक्रम होगा.
बीएसपी के मुताबिक प्रबंधन के सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएं विभाग ने भिलाई क्लब के क्रिस्टल गार्डन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है. इस विशेष संगीत संध्या में लोग अनूप जलोटा के भजन व गीत-गजल का आनंद ले पाएंगे.
बीएसपी प्रबंधन के मुताबिक गजल गायन में पद्मश्री अनूप जलोटा को लोग काफी पसंद करते हैं. उन्हें सुर सम्राट के रूप में जाना जाता है. उनकी गायकी को लोग काफी पसंद करते हैं. इसी को देखते हुए प्रबंधन ने यह आयोजन किया है. भिलाई के संगीत प्रेमियों के लिए अनूप जलोटा को इस्पात नगरी में बुलाया है. कार्यक्रम में लोगों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है.
भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग ने हर साल की तरह इस बार भी खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया है. यह प्रतियोगिता 12 से 16 दिसम्बर 2023 के बीच महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर, भिलाई निवास में आयोजित की जाएगी.
इस प्रतियोगिता में कर्नाटक (सुगम शास्त्रीय गायन), हिन्दुस्तानी (सुगम, शास्त्रीय गायन), लोक गायन, एकल नृत्य (भरतनाट्यम, कुचीपूडी, कथक, ओडिसी), हिन्दुस्तानी वाद्य (तंतु वाद्य एवं ताल वाद्य) और खुली आयु वर्ग समूह में नृत्य स्पर्धा का आयोजन होगा. आयु समूह को दो वर्गों में 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष में बांटा गया है.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 4 से 8 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक प्रतिभागी प्रवेश पत्र और उससे जुड़ी जानकारी के लिए क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4 में कार्यालयीन समय में व मोबाइल नंबर 9407986308, 9407985598 पर संपर्क कर सकते हैं.