बीजापुर जिले के प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में रहने वाले नाबालिग लड़के ने लड़की की पिटाई कर दी है. उसने पहले लड़की को जमकर पीटा है, फिर उसके पेट पर लात भी मारी है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जिसके चलते ही किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. इस वजह से लड़के ने लड़की का रिजल्ट रख लिया था. जिसे लेने के लिए वह हॉस्टल में आ गई थी. इसी दौरान दोनों में फिर झगड़ा हो गया और लड़के ने लड़की की पिटाई कर दी है.
वीडियो करीब 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. लड़का आवापल्ली के एक आदिवासी प्री मैट्रिक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है. वहीं उसी इलाके की एक नाबालिग लड़की से वह पिछले कई महीनों से संपर्क में था.
दोनों के बीच बातचीत भी होती थी. दोनों एक दूसरे से से मिलते-जुलते भी थे. फिर किसी वजह से लड़के ने लड़की के स्कूल के सारे रिजल्ट रख लिए थे. जिसे वह लौटा नहीं रहा था. लड़की ने कई बार देने को कहा, लेकिन लड़का टाल मटोल करता रहा.
इस बीच एक दिन नाबालिग शाम के समय हॉस्टल में पहुंच गई. जहां उसने लड़के से रिजल्ट मांगा. मगर उसने नहीं दिया. रिजल्ट लेकर यहां-वहां भागने लगा. लड़की ने कहा कि, मेरी जिंदगी का सवाल है, मुझे रिजल्ट दे दो.
बस इतने में ही लड़के ने लड़की को पिटना शुरू कर दिया. इतना पीटा की लड़की जमीन पर ही काफी देर तक पड़ी रही. उस दौरान वहां मौजूद दूसरे छात्रों ने भी लड़के को रोका. मगर वह नहीं माना.
वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद जिम्मेदार भी हरकत में आए और छात्रावास के अधीक्षक रुद्रप्रताप झाड़ी को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस से शिकायत नहीं हुई है.