छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर हमर राज पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. हमर राज पार्टी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. पार्टी प्रमुख अरविंद नेताम ने कहा कि विधानसभा चुनाव से ज्यादा मजबूती से हम लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. 4 आरक्षित सीटों पर हमारा ज्यादा फोकस रहेगा.
अरविंद नेताम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम हमें मिला है. हालांकि फैसला हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन लोगों ने हमें स्वीकार किया है. हमारी पार्टी को वोट दिया। इस लोकसभा चुनाव में आदिवासियों के मुद्दों को लेकर पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेंगे.
अरविंद नेताम ने कहा कि पार्टी के कलस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी विधानसभा स्तर, लोकसभा संयोजक मंडल स्तर तक जाकर बूथों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. लोगों को हमर राज पार्टी रूढ़ि जन्य प्रथा पर आधारित विचारधारा से जोड़ने लगातार काम किया जा रहा है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद नागवंशी ने कहा कि प्रदेश आज भी आदिवासियों को उनका हक नहीं मिल पाया है. हसदेव में लगातार जंगल को काटा जा रहा है. नियमों के खिलाफ वहां काम हो रहा है. बस्तर के हालात में आज तक सुधार नहीं आया है. हमने इस संबंध में सरकार को पत्र लिखा है, अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो जल्द ही हमारी पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी.
नागवंशी ने बताया कि लगातार हमर राज पार्टी का विस्तार हो रहा है. अन्य राज्यों में भी हमने अपना संगठन तैयार कर लिया है. आने वाले दिनों में हम ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिन बंगाल, झारखंड, नार्थ ईस्ट के राज्यों में भी चुनाव लडे़ंगे.