भारत के सभी राज्यों के उच्चतम बिंदु पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के एक अद्वितीय अभियान, हर शिखर तिरंगा (HST) मिशन पर निकली टीम मंगलवार को रायपुर पहुंची. अभियान के 14 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर्नल रणवीर सिंह जामवाल SM, निदेशक NIMAAS कर रहे हैं. कर्नल रणवीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान (NIMAAS) के इस अभियान के अंतर्गत हमने देश के 23 राज्यों के शिखर पर तिरंगा ध्वज फहरा चुके है. छत्तीगढ़ हमारे अभियान का 24वां राज्य है. बुधवार, छह सितंबर को टीम प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पीक (1225 मीटर) जो बलरामपुर जिले में है पर चढ़ाई करेगी.
छत्तीसगढ़ में टीम की कोआर्डिनेटर समाजसेवी, बाइक राइडर डॉ. नम्रमा सिंह है. डॉ. नम्रता सिंह बाइक से 80,000 किमी की दूरी तय पूरे भारत की यात्रा कर चुकी है. इसके अलावा, उन्होंने ग्रामीण और शहरी महिलाओं को स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए पूरे भारत में 200 से अधिक सेमिनार को संबोधित कर चुकी है.
कर्नल रणवीर सिंह जामवाल ने बताया कि यह पहली बार भारत के प्रत्येक राज्य के उच्चतम बिंदु पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का एक अनूठा अभियान है. यह आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में देश के सभी राज्यों में तिरंगे को ले जाने और आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने और भारत की G-20 अध्यक्षता के उपलक्ष्य में शिखर पर फहराने का एक अभियान है. बता दें कि कर्नल जामवाल 52 से अधिक सफल अभियानों के अनुभवी हैं और तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले और सात महाद्वीपों के उच्चतम बिंदुओं को छूने वाले एकमात्र भारतीय हैं.
अभी तक टीम इन प्रदेशों की ऊंची चोटी पर लहरा चुके हैं तिरंगा-
अरूणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, शिलांग, असम, त्रिपुरा, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडू, केरल, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश.