छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है. रायपुर में सुबह से बारिश हो रही है. मौसम विभाग में आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. गुरुवार को दिन भर हुई बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आई है.
आज सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग में तेज बारिश हो सकती है. इन दोनों संभागों से लगे जिलों में भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने निचले इलाकों में जलभराव और फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, और कबीरधाम जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां एक दो जगहों पर भारी से अति बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
रायपुर, दुर्ग, बालोद ,राजनांदगांव, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायगढ़ जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन जिलों के एक दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश (आंकड़े मिलीमीटर में)
मुंगेली (लोरमी) 175
बिलासपुर (बिल्हा) 142.2
बलौदा बाजार (सिमगा) 112.0
रायपुर (लाभांडी) 80.8
गरियाबंद (राजिम) 76.9
बेमेतरा (नवागढ़) 72.6
जांजगीर (अकलतरा) 72.0
महासमुंद 68.0
प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश से जहां मानसून का कोटा पूरा हो गया है. वहीं कोरिया, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोरबा, सरगुजा जिले में कम बारिश हुई है.
1 जून से 21 सितम्बर तक जिलों में दर्ज की गई औसत वर्षा (आंकड़े मिलीमीटर में )
बीजापुर 1584.8
सरगुजा 427.4
सूरजपुर 746.7
बलरामपुर 867.4
जशपुर 774.8
कोरिया 880.2
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 881.5
रायपुर 1121.2
बलौदा बाजार 1063.6
गरियाबंद 878.6
महासमुंद 999.7
धमतरी 935.1
बिलासपुर 1140.7
मुंगेली 1297.7
रायगढ़ 1104.9
सारंगढ़ 943.5
बिलाईगढ़. जांजगीर-चांपा 998.9
सक्ती 919.3
कोरबा 932.9
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 1060.1
दुर्ग 806.7
कबीरधाम 848.1
राजनांदगांव 1036.8
मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ 1234.3
खैरागढ़-छुईखदान 919.3
गंडई 1018.3
बालोद 941.1
बस्तर 988.6
कांकेर 947.4
नारायणपुर 901.6
दंतेवाड़ा 1001.0
सुकमा 1331.7
जब कई जगह पर भारी बारिश की आशंका होती है तो सरकार येलो अलर्ट जारी करती है. यलो अलर्ट में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश होने की उम्मीद होती है. मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी करने का मतलब है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन मौसम कभी भी खतरनाक हालात बना सकता है. इसमें भारी बारिश के 2 घंटे तक होने की आशंका रहती है. साथ ही बाढ़ आने की आशंका भी रहती है.
ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने का मतलब है कि 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है. दूसरे शब्दों में कहें तो ऑरेंज अलर्ट के दौरान बहुत भारी बारिश हो सकती है. चक्रवातीय तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 65 से 75 किमी प्रति घंटा होने की आशंका पर मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है. ऑरेंज अलर्ट के दौरान खतरनाक बाढ़ आने की आशंका बढ़ जाती है.