भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भाजपा का अध्यक्ष बने एक साल पूरा हो चुका है. हिंदू वादी संगठन छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जरा हटके अंदाज में बधाई दे दी. कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पहुंच गए. वहां बुलडोजर से ही साव पर फूल बरसाकर साव का स्वागत किया.
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से साव बुलडोजर पॉलिटिक्स पर खुलकर बोलते दिखे हैं. यूपी और MP में भाजपा सरकारों ने क्रिमिनल्स के मकानों, दुकानों को अवैध बताकर बुलडोजर चलाया था. यूपी के चर्चित विकास दुबे एंकाउंटर के बाद ये बुलडोजर वाली कार्रवाई चर्चा में आई. इसपर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी कहते दिखे हैं कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो उसी तरह से बुलडोजर यहां चलेंगे.
बुलडोजर से साव का स्वागत करने वाले छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकाल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. हमारी उम्मीदें भाजपा पर टिकी हुई है. बुलडोजर पूरे प्रदेश में त्वरित न्याय के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. हम अरुण साव को छत्तीसगढ़ के बुलडोजर वाले बाबा के रूप में देखते हैं.
अरुण साव ने इस स्वागत के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रकृति शांत है. इस कांग्रेस सरकार ने अपने इस पांच साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ से विकास का विनाश किया है. शांत छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बना दिया है. ऐसे छत्तीसगढ़ को फिर से शांति का गढ़ बनाने, अपराधियों पर कानून का भय स्थापित करने, प्रदेश की खुशहाली के लिए छत्तीसगढ़ में बुलडोजर चलाना आवश्यक है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- भाजपा आएगी, अपराधियों पर बुलडोजर चलाएगी.
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव का बुलडोजर लेकर स्वागत करने को भाजपा की विध्वंसक सोच बताते हुए कहा कि शांत और भाई चारे वाले छत्तीसगढ़ में भाजपा भय आतंक और विद्वेष की राजनीति करना चाह रही है. कांग्रेस गरीबों को बसाने का काम करती है और भाजपा उजाड़ने की राजनीति में विश्वास करती है.