छत्तीसगढ़ में गर्म हवाएं लोगों को जमकर झुलसा रही है. दोपहर की चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बुधवार को प्रदेश में 44.3 तापमान के साथ रायगढ़ जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. इसके बाद जांजगीर में 43.1 डिग्री तापमान रहा. अप्रैल और मई की शुरुआत में भले ही गर्मी से राहत मिली हो लेकिन चिलचिलाती धूप ने अब लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ गया है और लू जैसे हालात हैं. राजनांदगांव, बलौदा बाजार, बिलासपुर और मुंगेली में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया. जबकि दुर्ग, धमतरी, रायपुर और बीजापुर में 40 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश के बाकी जिलों में भी यही स्थिति बनी हुई है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम हवाओं का आगमन लगातार जारी है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके असर से प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने या फिर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी संभावना है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में अभी और बढ़ोतरी की संभावना है. जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.