बीजापुर में एक बार फिर से नक्सलियों ने कायराना हरकत की है. जिसकी वजह से 2 जवान घायल हुए हैं. दोनों सर्चिंग पर निकले थे. उसी दौरान अचानक से IED ब्लास्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि इस IED को नक्सलियों ने ही प्लांट की थी. मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि ये दोनों जवान CRPF 85 बटालियन के थे. यह ब्लास्ट पूसनार और गंगालूर के बीच हुआ है. घटना की पुष्टि जिले के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने की है. फिलहाल मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है. हादसे के बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल भेजा गया था. वहां से उनकी हालत को देखते हुए दोनों को रायपुर रेफर किया गया है.
इसके पहले सुकमा जिले में शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में करीब 4 नक्सलियों के घायल होने की खबर सामने आई थी. हालांकि, घायल नक्सलियों को उनके साथी घटना स्थल से लेकर भाग निकले थे. मौके पर कई जगह खून के धब्बे मिले थे. बताया जा रहा है कि 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली की सूचना पर जवान सर्चिंग पर निकले थे.