छत्तीसगढ़ में CM के शपथ ग्रहण से ठीक पहले नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में IED ब्लास्ट किया है. IED की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि आमदई खदान के पास CAF के जवान सर्चिंग पर निकले थे, उसी दौरान IED ब्लास्ट हुआ. मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है.
ब्लास्ट में शहीद जवान कमेलश साहू जांजगीर-चांपा जिले के हसौद गांव का रहने वाला था. पिछले 3 दिन में हुई अलग-अलग घटनाओं में अब तक 6 जवान घायल हुए हैं, जबकि एक जवान शहीद हुआ है.
बस्तर IG सुंदर राज P ने बताया कि नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र के आमदाई खदान में करीब 11 बजे नक्सलियों ने IED विस्फोट और फायरिंग की. जवाब में सुरक्षा बलों की ओर से भी फायरिंग की गई. नक्सलियों के हमले में CAF 9वीं वाहिनी का जवान आरक्षक कमलेश कुमार शहीद हो गया. एक आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है, जिनका इलाज चल रहा है. आसपास के इलाके में पुलिस बल, DRG और ITBP जवान सर्चिंग में जुटे हैं.
जानकारी के मुताबिक, आमदई खदान के पास बुधवार सुबह CAF के जवान सर्चिंग पर निकले थे. यहां नक्सलियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखा हुआ था. इसी बीच सर्चिंग के दौरान एक जवान कमलेश कुमार का पैर नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED पर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ.
इस घटना में कमलेश को गंभीर चोट आई, वे मौके पर ही शहीद हो गए. धमाके की चपेट में आने से एक अन्य जवान विनय कुमार को भी चोट आई है. साथी जवानों ने दोनों को फौरन मौके से निकाला और छोटेडोंगर के अस्पताल लेकर आए हैं. जहां घायल जवान का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि, इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
24 नवंबर को इसी इलाके में बम फटा था. नक्सलियों की लगाए प्रेशर IED की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर घायल हुआ था. ये सभी मजदूर आमदई माइंस में काम करने के लिए जंगल के रास्ते से जा रहे थे. इसी दौरान प्रेशर IED पर इनका पैर आ गया था.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कोर इलाके सालातोंग गांव में नया कैंप खोला है. इसी जगह सर्चिंग के दौरान मंगलवार को एक और बम फटा. 3 दिन में अलग-अलग हुए IED ब्लास्ट में कुल 6 जवान घायल हुए हैं, जबकि एक जवान शहीद हुआ है. पिछले 2-3 दिन से जवान इसी इलाके में मौजूद हैं.
चिंतलनार-किस्टाराम मार्ग पर पिछले कुछ महीनों में तोंडामरका, डुब्बामरका और अन्य कई जगहों पर कैंप स्थापित हुए हैं. CRPF और सुकमा पुलिस की संयुक्त पार्टी को एक ओर नक्सलगढ़ सालातोंग में बिठाकर उस इलाके को कैप्चर किया गया है. पुलिस अफसरों ने बताया कि इस इलाके की लगातार सर्चिंग की जा रही है.
नक्सलियों ने यहां सैकड़ों बम प्लांट कर रखे हैं. मंगलवार सुबह भी सर्चिंग की गई थी. इसी दौरान DRG के एक जवान जोगा का पैर IED की चपेट में आ गया था, जिससे जोर का धमका हुआ. हालांकि, जवान को मामूली चोट ही आई. उसे साथी जवानों ने मौके से निकाला और फौरन सुकमा जिला अस्पताल रेफर किया.
इसी सालातोंग में पिछले 3 दिनों में अलग-अलग IED ब्लास्ट में कुल 6 जवान घायल हुए हैं, जबकि एक जवान शहीद हुआ. यहां 11 दिसंबर को IED ब्लास्ट हुआ था, जिसमें शुरुआत में 2 जवानों के घायल होने की खबर आई थी. इन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था. हालांकि, बाद में पता चला था कि 2 और जवान घायल हैं. उन्हें केवल मामूली चोट आई थी. इसके बाद 12 दिसंबर को एक और IED ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया.
नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कहा था कि, नारायणपुर के आमदई माइंस के चारों तरफ बारूद बिछा हुआ है. पहाड़ के ऊपर से लेकर नीचे तक, पुलिस कैंप के आस-पास सैकड़ों बम प्लांट किए हुए हैं. अभी तो सिर्फ एक ही बम फटा है, अब और भी बम फटेंगे. पर्चे के जरिए नक्सलियों ने कहा था कि, हाल ही में जो बम फटा था वो फोर्स के लिए लगा रखा था, लेकिन उसकी चपेट में मजदूर आ गए, जिसका हमें खेद है.