IIT भिलाई छात्राओं को इंजीनियरिंग का एक्सपर्ट बनाने नया प्रयोग करने जा रहा है. बुधवार से इसकी शुरुआत भी करने की तैयारी है. इसके तहत नवोदय स्कूल की छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए छात्राओं को IIT के एक्सपर्ट एक्सट्रा क्लास लगाकर पढ़ाई करवाएंगे. उन्हें रोबोटिक्स पढ़ाएंगे. रोबोट बनाने से लेकर वह कैसे काम करता है, इसकी जानकारी देंगे.
फूलों की तरह अलग-अलग चीजों से नेचुरल कलर बनाना सिखाएंगे. इस रंग का उपयोग कपड़ों में करना सिखाएंगे. साइबर सिक्योरिटी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. इससे होने वाले खतरे से लेकर साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी से बचने की कला भी सिखाएंगे. इसके अलावा छात्राओं को कम्प्यूटेशनल प्रोग्राम के तहत सभी तरह के कैमिकल के मॉलिक्यूल्स को दिखाएंगे कि वे कैसे दिखते हैं. उनका नेचर कैसा है, कैसे काम करता है. इतना ही नहीं, चयनित छात्राओं को हर महीने के हिसाब से ₹1000 की स्कॉलरशिप भी उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रोफेसर डॉ. मेहबूब आलम ने बताया कि इसमें कक्षा 10 और 12 की मेधावी छात्राओं को S.T.E.M. क्षेत्र में उच्च शिक्षा और कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके अंतर्गत विज्ञान शिविर, विशेष व्याख्यान,कक्षाएँ, छात्रों और अभिभावकों की परामर्श, रोल मॉडल के साथ बातचीत, टिकरिंग गतिविधियाँ, साइंस विजिट, इंडस्ट्री विजिट इत्यादि गतिविधियाँ करवाई जाएगी.
भारत सरकार की डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने विज्ञान ज्योति प्रोग्राम शुरू की है. विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (S.T.E.M.) के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की संख्या कम है. इनकी रूचि इस क्षेत्र में बढ़ाने के लिए शासन ने देश भर में योजना शुरू की है. जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश में IIT भिलाई को मिली है. इसके नोडल अफसर IIT भिलाई के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद मेहबूब आलम हैं.