रायपुर के एक कारोबारी के दफ्तर में आयकर विभाग का छापा पड़ा है. हथियारों से लैस पुलिस जवानों और महिला पुलिसकर्मियों के साथ IT की टीम पहुंची. गुरुवार की सुबह अफसरों की टीम ने कारोबारी के यहां दबिश दी. आयकर विभाग को टैक्स में चोरी का बड़ा इनपुट मिला है.
इनकम टैक्स विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के पंडरी स्थित ओडिशा-बंगाल रोड कैरियर्स के ठिकानों पर ये छापा पड़ा है. TDS में गड़बड़ी को लेकर मिली शिकायतों की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई है.
रोड लाइंस का कारोबार रवि अग्रवाल नाम के कारोबारी का है. अफसरों ने रवि और इसके स्टॉफ से भी पूछताछ की है. ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर फर्जी बिल जारी करने, TDS की कटौती की भी चोरी की जानकारी आयकर विभाग को मिली थी फिलहाल जांच जारी है.