छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रायपुर, दुर्ग भिलाई सहित कुछ जिलों में बुधवार तड़के बारिश हुई. सुबह से बादल छाए हुए हैं. कुछ जिलों मे आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर से ठंडी और दक्षिण यानी समुद्र की ओर से नमी युक्त हवा पहुंच रही है. दोनों के मिलने से मध्य छत्तीसगढ़ में बादल बन रहे हैं और यही बादल पिछले 24 घंटे से अलग-अलग इलाकों में बरस रहे हैं.
रायपुर और आसपास के जिलों में सोमवार-मंगलवार की रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है. सुबह शीत लहर जैसे हालात बन रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुतबिक 27 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रह सकता है.
रायपुर में सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही है. कवर्धा और दुर्ग-भिलाई सहित कुछ जिलों में बारिश के साथ बादल छाए रहे, जिसके कारण ठंड का असर रहा. रायपुर में दिन का पारा औसत से 7 डिग्री कम रहा. मंगलवार को अंबिकापुर 5.8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा और जगदलपुर 29.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण संभाग के कई जिले के कई हिस्सों में बादल छाए रहने की वजह से ठंड बढ़ गई है. मंगलवार को बिलासपुर में दिन का तापमान औसत से 9 डिग्री गिरा गया. यहां दिन का तापमान 18.8 डिग्री और रात का पारा 15.2 डिग्री रहा.
सरगुजा में दिन और रात का पारा लगातार गिर रहा है. अगले 24 घंटे में ठंड और बढ़ेगी. अंबिकापुर में पारा 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो नार्मल से 3 डिग्री कम था. वही दिन का तापमान 20.8 डिग्री रहा जो औसत से 2 डिग्री कम दर्ज किया गया.
दुर्ग मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. यहां अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और रात का पारा 13.6 डिग्री रहा. दिन का पारा औसत से 4 डिग्री कम रहा.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को दिन का पारा 7 डिग्री कम रहा. पेंड्रा में दिन का पारा 18.3 डिग्री दर्ज किया गया. जो औसत से 7 डिग्री कम था. वही रात का पारा 11.2 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है।.
*इन शहरों में अधिकतम तापमान*
शहर अधिकतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 21.7 डिग्री -7 डिग्री
रायपुर, माना 22.0 डिग्री -7 डिग्री
बिलासपुर 18.8 डिग्री -9 डिग्री
अंबिकापुर 20.8 डिग्री -2 डिग्री
पेंड्रा 18.3 डिग्री -7 डिग्री
दुर्ग 24.6 डिग्री -4 डिग्री
राजनांदगांव 24.7 डिग्री +1 डिग्री
जगदलपुर 29.6 डिग्री 0 डिग्री
*मंगलवार को ऐसा रहा रात का तापमान*
• मंगलवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री रहा
• दुर्ग का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया
• बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री रहा
• पेंड्रा रोड का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री
• अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया
• जगदलपुर का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया