प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बस्तर के विकास के लिए पिटारा खुल गया है. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने गुरुवार को 2 दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगरनार व किलेपाल में लंबे समय से की जा रही कॉलेज खोलने की मांग पूरी करने की घोषणा की. साथ ही सौ करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया.
शहर से 6 किलोमीटर दूर बाबू सेमरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विष्णुदेव साय ने कह कि प्रदेश सरकार मोदी की गारंटियों को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. बस्तर के विकास को गति दी जाएगी. पूर्ववर्ती सरकार ने विकास को अवरुद्ध कर दिया था. नगरनार और किलेपाल में आगामी शिक्षा सत्र से कॉलेज शुरू करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, प्रदेश सरकार इस विश्वास पर खरा उतरेगी. संबोधन की शुरूआत उन्होंने विलंब से पहुंचने के लिए सभा में शामिल लोगों से क्षमा याचना और पौष पुन्नी व छेरछेरा की बधाई से की.
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करना चाहेंगे जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया और बस्तर क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए जिन्होंने अपनी कुर्बानी दी है उसे भी नमन करते हैं. कार्यक्रम में भूमिपूजन और लोकार्पण करने के पश्चात एमआरएफ केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी जिसके कारण देश के हर घर में शौचालय का निर्माण हुआ है. अब कचरे का भी उपयोग किया जाता है. रिसाइकिल करके इससे कई चीजें बनाई जा रही हैं. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में बस्तर की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया और 12 में से 8 विधानसभा सीटों पर जीत दिलाई उसके लिए यहां की जनता को पार्टी की ओर से शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को सिर्फ डेढ़ महीने हुआ है लेकिन सरकार मोदी की गारंटी पर चल पड़ी है. 13 दिसंबर को सरकार ने शपथ ली और 14 दिसंबर को ही हमने 18 लाख घरों के निर्माण के लिए निर्णय ले लिया था. सुशासन दिवस पर 2 साल के बकाया धान का बोनस 3716 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किया. PSC में घोटाला हुआ था. मोदीजी ने कहा था इस पर कार्रवाई होगी. सरकार ने CBI जांच की अनुशंसा कर दी है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी. विष्णुदेव साय ने कहा कि धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा. अभी समर्थन मूल्य दिया जा रहा है और बाकी राशि एकमुश्त जल्द ही दी जाएगी. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत साल भर के 12 हजार रुपये भी जल्द ही जारी करेंगे. तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस योजना भी जल्द शुरू होगा जिसमें उन्हें 4500 रुपये बोनस की पात्रता भी होगी. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. हम सरकारी खर्चे में छत्तीसगढ़ के लोगों को रामलला के दर्शन कराएंगे इसके लिए रामलला योजना शुरू की जा रही है.
स्वच्छता दीदियों को ई-रिक्शा की चाबी सौंपी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने स्वच्छता दीदियों को 83 ई-रिक्शा का वितरण कर चाबियां सौपी. साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एमआरएफ केंद्र का लोकार्पण किया. इस अवसर पर महिला स्व सहायता के सदस्यों से चर्चा कर केंद्र की गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की. कार्यक्रम में महिला समूहों को स्वरोजगार हेतु 30 करोड़ का ऋण भी किया वितरण. मुख्यमंत्री इस अवसर वर्चुअल माध्यम से 7 करोड़ 12 लाख की लागत से चित्रकोट और तीरथा में इंद्रधनुष पार्क के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया. इस अवसर पर इंद्रधनुष पार्क, एमआरएफ़ और एमआरसी की जानाकरी पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया.
एमआरएफ केंद्र की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन पर सरकार काम कर रही है. यहां स्थापित एमआरएफ केंद्र बड़ा उदाहरण है. कलेक्टर विजय दयाराम के ने बताया कि जिला पंचायत, HDFC बैंक के सेंटर फार एनवायरमेंट एजुकेशन सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की सयुंक्त साझेदारी में इस केंद्र की स्थापना की गई है. सेंटर का मुख्य उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देकर परिवर्तनकारी परियोजना को व्यवहार में लाकर अपशिष्ट प्रबंधन मूल्य श्रृंखला में एक चक्रीय अर्थव्यवस्था और एक व्यवसाय मॉडल को बढ़ावा देना है. इसके साथ ही इस संस्था से जुड़ी महिला स्व सहायता समूह को रोजगार के अवसर देना है. इस अवसर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, पूर्व विधायक संतोष बाफना, कमिश्नर श्याम धावड़े, IG सुंदरराज पी, कलेक्टर विजय दयाराम के, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत CEO प्रकाश सर्वे आदि उपस्थित थे.