रायपुर में महावीर इंटरकॉन्टिनेन्टल सर्विस ऑर्गनाइजेशन के सामान्य सभा एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान जैन फाउंडेशन के सीईओ सोहिल जैन जी ने रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा जी से सौजन्य मुलाकात की. सोहिल जैन जी ने पुरन्दर मिश्रा जी को चुनाव में बड़ी जीत पर बधाई दी. साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.
कार्यक्रम के दौरान IT सेक्टर से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर महानुभावों ने प्रकाश डाला. सोहिल जैन जी ने कहा, चुनौतियों के बावजूद रायपुर में IT सेक्टर विकास के लिए तैयार दिख रहा है. उन्होंने बताया कि कैसे IT सेक्टर ने भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. श्री सोहिल जैन ने रायपुर में IT के सेक्टर में विकास को लेकर IT क्षेत्र के विकास और विकास में योगदान देने वाले कारकों पर भी चर्चा की.