जिले के कुदरी बैराज डेम घूमने गए जांजगीर के छह में से दो छात्र हसदेव नदी में फोटो खींचाने के लिए उतरे हुए थे. हसदेव नदी के तेज बहाव के कारण गहरे पानी के अंदर चले गए जिससे दोनो की पानी में डूबने से मौत हुई है. दोनों के शव को पुलिस ने बरामद किया है. घटना चांपा थाना क्षेत्र की है.
SDOP यदुमणि सिदार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली की दो युवक हसदेव नदी में बह गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस की टीम के द्वारा गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव को नदी से बाहर निकाला गया.
SDOP ने बताया की जांजगीर विवेकानंद स्कूल में पड़ने वाले 4 छात्र 2 छात्रा कुल 6 स्कूल के दोस्त घूमने के लिए कुदरी बैराज आए हुए थे. सभी ने सुबह 8 बजे स्कूल में झंडा फहराया कर घर चले गए, फिर खाना खाने के बाद दोपहर करीबन 2 बजे घर से घूमने जा रहे हैं कहकर घर से निकले थे.
करीबन 3 बजे सभी कुदरी बैराज पहुंचे हुए थे इस दौरान देवेंद्र शर्मा और ऋषभ ध्रुव नदी में फोटो खिंचवाने के लिए उतरे हुए थे, जिनका फोटो ओम गुप्ता खींच रहा था. इस दौरान देवेंद्र शर्मा बहने लगा जिसे बचने के दौरान ऋषभ ध्रुव नदी के तेज बहाव में भर गया और दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई है.
पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को सरपंच आर के यादव और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया है. मंगलवार को शाम होने के कारण पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा और शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.