छत्तीसगढ़ के जशपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मांदर की थाप पर जमकर थिरके. लोक कलाकारों को नृत्य करता देख वे खुद को रोक नहीं पाए. मंच से उठकर मांदर गले में डाल लिया और उसे बजाते हुए नाचने लगे. CM साय एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे.
गृह ग्राम बगिया में हुए शनिवार रात हुए कार्यक्रम में आदिवासी लोक नतर्क आकर्षक वेशभूषा में मांदर की थाप पर थिरक रहे थे. कर्मा नृत्य कर रहे इन कलाकारों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया तो सीएम खुद को रोक नहीं पाए. वे मंच पर पहुंच गए कलाकारों की तरह नाचने लगे.
छत्तीसगढ़ में कर्मा नृत्य प्रसिद्ध है. यह आदिवासी समाज का प्रमुख नृत्य है. भादो मास की एकादशी को उपवास के के बाद करमवृक्ष की शाखा को घर के आंगन या चौगान में रोपित किया जाता है. फिर नई फसल होने पर कुल देवता को अर्पित करने के बाद ही उपभोग किया जाता है.
इस दौरान एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों की सेवा से सुखद अनुभूति होती है. हम सभी को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने प्रयासरत रहेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि जशपुर जिले के एक ट्रक ड्राइवर को पेट में ट्यूमर हो गया. उसका एम्स दिल्ली में इलाज कराया हैं.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि वे अपने अतीत को भूले नहीं है. पक्का मकान होने पर पुराने मकान को तोड़ा नहीं है. उसे संजो कर रखा है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण खेल नहीं पाया, लेकिन हॉकी, फुटबॉल खेला. उन्होंने कहा कि जशपुर में निशानेबाजी को प्राथमिकता दी जाएगी.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनकी खेती में काफी दिलचस्पी है. इस बार हमने समर्थन मूल्य पर 144 लाख मीट्रिक टन धान की ऐतिहासिक खरीदी की है. किसानों को धान के मूल्य की अंतर राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल के मान से जल्द दी जाएगी. खेती-किसानी को बेहतर बनाने के लिए सिंचाई के साधनों का भरपूर उपयोग किया जाएगा.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वनोपज का आदिवासी भाइयों को कैसे लाभ मिले इसके लिए भी उनकी आर्थिक स्थिति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है. सरकार बनने के 1 महीने में ही CGPSC में भर्ती के शिकायत के मामले की जांच CBI को सौंप दी गई है. हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई है.
मुख्यमंत्री 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर पूरा छत्तीसगढ़ राममय हो गया था. इस ऐतिहासिक अवसर पर वे खुद शिवरीनारायण जाकर कार्यक्रम से ऑनलाइन शामिल हुआ.