छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक डॉ रेणु जोगी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार से कौन-कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह पार्टी की चयन समिति तय करेगी. मैं भी चाहती हूं कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रत्याशियों का टिकट जल्दी फाइनल हो.
दरअसल स्वास्थ्य ठीक होने के बाद रेणु जोगी कोटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रही हैं. जनसंपर्क निधि से सामग्रियों का वितरण और भेंट मुलाकात कर रही हैं. हालांकि उनके साथ पार्टी के नेता काफी कम की संख्या में नजर आ रहे हैं, लेकिन गांव पहुंचने पर रेणु जोगी से स्थानीय ग्रामीण अच्छे से मुलाकात कर रहे हैं.
डॉ रेणी ने कहा कि पिछले 5 सालों में मैंने कोटा के लिए जितना विकास सोचा था, उतना पूरा काम किया है. मेरे विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों का अच्छा विकास हुआ है. इसका श्रेय अधिकारियों को जाता है. जिन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत अधिकांश ग्राम पंचायत को जोड़ा है.
चुनाव में शराब के मुद्दे पर डॉ रेणु जोगी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में शराब पर प्रतिबंध नहीं लग सकता. लेकिन छत्तीसगढ़ में शराब दुकान की जगह दूध की दुकान खोलने का मौका हमने भगवान से मांगा है. क्षेत्रीय दलों से गठबंधन पर कहा कि यह उन्हें तय करना है कि वह गठबंधन के लिए कौन सी पार्टी में ज्यादा भरोसा करते हैं.