छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने गुरुवार को विधानसभा घेराव किया. विरोध प्रदर्शन, हंगामा नारेबाजी करते हुए जनता कांग्रेस के नेता सड़क पर उतरे. पुलिस से झूमा-झटकी की भी हुई, प्रशासनिक अफसरों से पार्टी के नेता बहस करते नजर आए. विधानसभा घेराव के लिए निकले इन सभी नेताओं को पुलिस ने पंडरी की सड़क पर रोक लिया था. काफी देर तक सड़क पर ही धरना देने के बाद मामला शांत हुआ.
इससे पहले दोपहर के वक्त जनता कांग्रेस ने एक सभा का आयोजन किया. पुराना बस स्टैंड कैंपस के पास पंडाल लगाया गया. प्रदेशभर से जनता कांग्रेस समर्थक इस पंडाल में जुटे. पार्टी के प्रमुख चेहरों के तौर पर रेणु जोगी और अमित जोगी ने सभा को संबोधित किया.
अमित जोगी ने कहा- जो कहते थे कि जनता कांग्रेस तो खत्म हो गई, आज जो यह भीड़ यहां जमा हुई है उसे देख लीजिए और समझ जाओ कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है. यहां मेरे पार्टी के कार्यकर्ता नहीं, मेरे परिवार के सदस्य इकट्ठा हुए हैं. अजीत जोगी को याद करते हुए अमित ने कहा- जोगी का रिश्ता कोई दल का नहीं, दिल का रिश्ता है. हम कम नहीं हैं, हम बम हैं. जोगी जी के जाने के बाद ये कहा गया कि हम कमजोर हैं, खत्म हो जाएंगे. हमारे लोगों को मैं बताना चाहता हूं जोगी जी हमेशा कहते थे, जिसके ऊपर गरीबों, मजदूरों, महिलाओं का हाथ होता है, वह कभी खत्म नहीं हो सकता.
रेणू जोगी ने अपने सम्बोधन में कहा- हम सब मिलकर जोगी जी का सपना पूरा करेंगे. यह मैं आप सभी से आशा करती हूं. छत्तीसगढ़ वासियों के लिए जो कार्य बन पड़ेगा हम उसको करने में पीछे नहीं हटेंगे, अभी चुनाव की यह शुरुआत है. मैं आशा करती हूं कि आपका यह जोश प्यार सहयोग निरंतर हमको मिलता रहेगा, जो भी मुझसे बन पड़ेगा आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगी.
जनता कांग्रेस की ओर से कहा गया कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध की जिम्मेदार है. प्रशासन तानाशाह हो चुका है और छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारा जा रहा है. पिछले चुनाव में किए गए वादे पूरे नहीं हुए. इस वजह से इस विधानसभा घेराव का आयोजन किया. जनता कांग्रेस ने दावा किया कि प्रदेश भर से हजारों लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
लगातार जनता कांग्रेस के नेता भाजपा या कांग्रेस में शामिल होते रहे हैं. इस वजह से प्रदेश के सियासी माहौल में जनता कांग्रेस की छवि हल्की होती चली गई. अमित जोगी अब अपने संगठन को इस चुनावी साल में नए रूप से खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ दलों के साथ गठबंधन भी कर सकते हैं. पिछले महीने अमित जोगी ने 1 सप्ताह के भीतर बड़ा ऐलान करने का दावा किया था. हालांकि पार्टी की ओर से कोई बड़ा ऐलान अब तक नहीं किया गया है.