छत्तीसगढ़ में बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में जोगी कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल किया है. जगदलपुर में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने निकले कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई. कार्यकर्ता करीब 20 से 25 मिनट तक बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास करते रहे. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमा झटकी में कुछ कार्यकर्ता और जवान घायल भी हुए. उन्हें मामूली चोटें ही आईं.
जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने कहा कि, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता से झूठ कहा है, झूठे वादे किए हैं. इसी तरह पिछले 15 सालों में भाजपा ने भी प्रदेश की जनता के साथ सिर्फ छल किया था. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. हर जगह अपराध बढ़ रहे हैं. सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए. यदि हमारी सरकार आएगी तो प्रदेश के लोगों को मुफ्त में बिजली देंगे. उन्होंने कहा कि हमने अब तक जगदलपुर में 3 से 4 बार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है.
इन मुद्दों पर किया प्रदर्शन
- कांग्रेस सरकार और बस्तर जिले के क्षेत्रीय विधायक ने अपने वादे पूरे नहीं किए। इसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.
- वृद्धा, विधवा पेंशन 1500 देने के झूठे वादे के खिलाफ.
- शासकीय एवं वन जमीनों में कब्जाधारियों को पट्टा प्रदान किए जाने की झूठे वादे के खिलाफ.
- प्रत्येक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने के झूठे वादे के खिलाफ.
- सभी शासकीय विभागों में रिक्त पदों एवं NMDC में स्थानीय लोगों की भर्ती न किए जाने के खिलाफ.
- बस्तर में बढ़ती राजनीतिक, धार्मिक नफरत के माहौल से सामाजिक सौहार्द एवं बेलगाम गुंडागर्दी के चलते बस्तर की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में.
- शहरी क्षेत्र के वार्डों एवं पंचायत में मौलिक सुविधाओं के अभाव के विरोध में.
- अटल आवास के खस्ताहाल स्थिति के विरोध में.
- बस्तर में सिंचाई व्यवस्था की योजना के अभाव के चलते किसानों को खेती से वंचित होने के विरोध में.