दुर्ग जिले की मिसेज जूही व्यास ने मिसेज ग्लोब 2023 की प्रतियोगिता में चॉइस ऑफ द पीपल का खिताब अपने नाम किया है. अमेरिका में हुए इस आयोजन में 80 देशों ने भाग लिया था. इसमें जूही ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.
जूही ने आयोजन के दौरान सबसे अधिक सब टाइटल भी अपने नाम की हैं. इस आयोजन में उन्होंने जो ड्रेस पहनी थीं, उसे तैयार करने में कई महीने लगे, जिसे काफी सराहा गया.
दुर्ग की जूही व्यास मिसेस इंडिया की फर्स्ट रनर अप भी हैं. उन्होंने मुंबई में हुई INC मिसेज इंडिया की प्रतियोगिता को जीता. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में होने वाले मिसेज ग्लोबल 2023 के कॉन्टेस्ट की तैयारी की और वहां भाग लेने के लिए भारत की तरफ से गई.
मिसेज जूही व्यास ने बताया कि, 26 साल के इतिहास में पहली बार है जब कोई महिला इस आयोजन में भाग ली है. इसमें पूरे विश्व से अलग-अलग देश की 80 टीमों ने भाग लिया था. इसमें सबसे पहले टॉप 12 प्रतिभागियों को सेलेक्ट किया गया. इसके बाद टॉप 6 और फिर फर्स्ट पोजिशन के लिए चुनाव किया गया.
जूही ने हर एक चुनौती को चैलेंज के रूप में लिया. यहां फर्स्ट पोजिशन के लिए अलग-अलग खिताब थे. इसमें जूही ने चॉइस ऑफ पीपल का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही जूही ने तीन सब टाइटल अपने नाम किए. पूरे कॉन्टेस्ट में सबसे अधिक सब टाइटल जीतने वाला देश भारत बना और भारत को बेस्ट कॉन्टेस्ट ऑफ द ईयर, बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम और विन वूमेन ऑफ द ईयर का खिताब मिला.
जूही व्यास मिसेज इंडिया INC 2022 में उप विजेता का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. उनका लक्ष्य मिसेज ग्लोब 2023 का ताज हासिल करना था, जिसे उन्होंने कर लिया है. जूही ने बताया कि वो भी एक सामान्य घर से हैं. उनके पति शांतनु व्यास बिजनेसमैन हैं.