कांकेर के चारामा के ग्राम भानपुरी के महिलाओं की अनोखी शिव भक्ति देखने को मिली है. यहां की करीब 100 महिलाएं महतारी वंदन योजना से मिली पहली किश्त से शिव महापुराण का आयोजन करा रही हैं, जिसकी तैयारी में सभी महिलाएं जुटी हुई हैं.
चारामा के भानपुरी में 19 से 23 अप्रैल को शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन गांव की महिलाएं करवाया रही हैं, जिसमें महतारी वंदन योजना की पहली किस्त से आयोजन करवाने का गांव की महिलाओं ने निर्णय लिया है.
गांव की आयोजन समिति की सदस्य सुशीला ने बताया कि अभी ₹1000 जो मिले हैं, उसमें हम लोग शिव महापुराण का आयोजन कराने जा रहे हैं. अभी जगह जगह शिव महापुराण और भागवत का आयोजन हो रहा है, जिसे देखकर हम सब महिलाओं ने सोचा की गांव में शिव महापुराण करवाना है.
उन्होंने बताया कि यहां पहले से रामचरित मानस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है, जो करीब 20 साल हो गए हैं. गांव के नागरिकों, बुजुर्ग और गांव के प्रमुखों से भी सहमति लेकर आयोजन कराने जा रहे हैं. हमारे मन में भक्ति जागी और सभी ने राशि को भगवान शिव को समर्पित करने का फैसला किया.
एक अन्य महिला ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही महतारी वंदन योजना की पहली किश्त आने पर शिव महापुराण कराने का निर्णय लिया था. अब पहली किश्त से शिव महापुराण की तैयारी कर रहे हैं.