कांकेर जिले में लगातार दूसरे दिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी IPL मैच में सट्टा खिला रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने जो मोबाइल जब्त किया है, उसमें ₹83 लाख के लेनदेन का हिसाब मिला है. साथ ही दो बड़े खाईवाल के लिंक भी पुलिस को मिले हैं, जिनकी तलाश में टीम रवाना की जा रही है. बता दें कि कल ही पुलिस ने ₹2 करोड़ के सट्टे का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े थे.
गिरफ्त में आए 3 आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को शहर के कुछ और सट्टा खिलाने वालों के लिंक मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने संजय नगर और माकड़ी में दबिश देकर अंकुश साठवाने और ओंकार नेताम को महादेव ऐप से ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा है. आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल में पुलिस को ₹83 लाख के लेनदेन का हिसाब मिला है. वहीं ₹96000 पुलिस ने खाते में होल्ड करवाए हैं. गिरफ्त में आए आरोपियों से पुलिस को दो बड़े खाईवालों के लिंक भी मिले हैं, जिनमें नागपुर निवासी हर्षदा शुभम और रोहित आनंद के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे थे. पुलिस अलग-अलग अलग टीम बनाकर बड़े खाईवालों तक पहुंचने के प्रयास में है.
कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की लगातार कार्रवाई से शहर के सटोरियों में हड़कंप मच गया है. IPL शुरू होने के बाद से लगातार सट्टा बाजर गर्म होने की शिकायतें आ रही थी, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली थे, लेकिन पुलिस ने बीते दो दिनों में सटोरियों में दहशत पैदा कर दी है.
ASP अविनाश ठाकुर ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से बड़े खाईवालों के कुछ सबूत हाथ लगे हैं, जिन तक पहुंचने का प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि सट्टे के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पुलिस सटोरियों का लिंक तोड़ने का काम कर रही है, ताकि सट्टे पर अंकुश लगाया जा सके.