बाबरी मस्जिद के ढांचे की तस्वीर लगाकर सोशल मीडिया पर दो युवक और एक युवती ने विवादित पोस्ट किया है, जिसके बाद सामाजिक भावनाएं भड़काने के विरोध में हिंदू संगठनों ने खैरागढ़ थाने का घेराव किया. हंगामे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज 2 को गिरफ्तार किया है, वहीं युवती फरार है.
दरअसल, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के भक्तिमय माहौल के बीच मंगलवार को सामुदायिक भावना को ठेस पहुंचाए जाने से खैरागढ़ में हिंदू आक्रोशित हो गए. खैरागढ़ में माहौल तनावपूर्ण हो गया. लोग सड़क पर उतर गए. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस एहतियातन संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में चमन खान, चिंटू खान और सालिका खान शामिल हैं. इन्होंने बाबरी मस्जिद के ढांचे की तस्वीर लगाकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया है. फरार युवती की पुलिस तलाश कर रही है.
*धारा 295 (क) के तहत क्या है सजा ?*
इस धारा के अंतर्गत विद्धेषपूर्ण कार्य जो किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से किया गया हो. उच्चारित या लिखित शब्दों द्वारा या दुष्प्रयासों द्वारा करेगा. उसे कारावास, जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है.