छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किडनैपिंग का मामला सामने आया है. मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक युवक से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए साजिश रची गई. लेकिन युवक की जगह उसके चाचा को किडनैप कर लिया गया.
आरोपी उसे कार में बैठाकर धमतरी के जंगल ले गए. इस दौरान वे लगातार पीड़ित कृष्णा यादव से उसके भतीजे सागर यादव के बारे में पूछते रहे. उन्होंने पहले कृष्णा के साथ मारपीट की. फिर उसकी जांघ में चाकू मारकर घायल कर दिया.
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अभनपुर के निवासी वली खान को गिरफ्तार किया है. मामलें में शामिल अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.