कोंडागांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से रेप कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया. लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी. हत्या करने और बचने का तरीका युवक ने गूगल में सर्च कर सीखा था.
जानकारी के मुताबिक, माकड़ी निवासी 24 साल की लड़की 16 फरवरी को कुरलुबहार शादी में गई थी, इसके बाद नहीं लौटी. इस पर परिजनों ने FIR दर्ज कराई थी. पुलिस पूछताछ में पता चला कि लड़की का चचेरा भाई उसे रात करीब 10.30 बजे बाइक से घर के बाहर छोड़कर गया था.
जांच के दौरान पुलिस को 18 फरवरी को लड़की का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है. लड़की की कॉल डिटेल और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने कुरलूबहा निवासी लखीचंद मरकाम (24) को हिरासत में लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी लखीमचंद ने बताया कि उसका लड़की के साथ अप्रैल 2023 से प्रेम संबंध था. वह शादी का वादा कर लड़की से शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच आरोपी की ओडिशा में शादी तय हो गई. इसका पता लड़की को चला तो वह शादी का दबाव बनाने लगी.
शादी की बार-बार बात करने पर आरोपी ने लड़की की हत्या की साजिश रची. उसने गूगल पर हत्या के लिए अलग-अलग तरीके सर्च किए. साथ ही बचने का तरीका भी ढूंढा. पहले तो उसने जहर की तलाश की, लेकिन जब नहीं मिला तो दूसरा तरीका अपनाया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 16 फरवरी को लड़की को कॉल किया और मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह सहेली की शादी में गई थी. देर रात जब लड़की का चचेरा भाई जब उसे घर के बाहर छोड़कर गया तो उसने लखमीचंद को कॉल किया और गांव बुलाया.
इसके बाद लखीमचंद बाइक लेकर लड़की के घर के बाहर पहुंचा और उसे भूसरकली जंगल में ले गया. वहां लड़की से शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसी की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.