छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से 13 बच्चे घायल हो गए हैं. कई बच्चों का सिर फट गया है, कुछ के हाथ टूटे हैं. 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
हादसा पसान क्षेत्र स्थित दर्री प्राथमिक स्कूल में हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही डिप्टी CM अरुण साव भी पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि, मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.
जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक स्कूल में दोपहर को लंच के दौरान बच्चे बरामदे में बैठकर मिड-डे-मील खा रहे थे. इसी दौरान छज्जा भर-भराकर बच्चों के ऊपर गिर पड़ा. हादसे के बाद स्कूल में चीख-पुकार मच गई. पता चलते ही पैरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए और बच्चों को निकालने का प्रयास शुरू हुआ.
परिजनों ने बताया कि, पुलिस ने डायल-112 और एंबुलेंस 108 की मदद से पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को भर्ती कराया. वहां से 3 बच्चों की कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों की हालत गंभीर है.
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे मध्याह्न भोजन के लिए दौरान अचानक से तेज आंधी चलने लगी. इसी में स्कूल के सामने का हिस्सा टूट गया और छज्जे का आधा हिस्सा बच्चों पर आ गिया. हादसे के बाद से बच्चों और परिजन काफी घबरा गए हैं. फिलहाल स्कूल की ओर से अभी कुछ नहीं कहा गया है.
इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा दौरे पर थे. वहां पर कोरबा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की बैठक थी. इसमें प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन, विधायक धरमलाल कौशिक सहित अन्य विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए थे.