कोरबा जिले में एक आरक्षक ने सोमवार को इंसास राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. कलेक्ट्रेट के निर्वाचन शाखा स्थित वेयर हाउस के कमरे में उसकी खून से लथपथ लाश मिली है. बताया जा रहा है कि पत्नी से उसका विवाद भी चल रहा था. घटना सिविल लाइन क्षेत्र की है.
आरक्षक ललित सोनवानी को हाल ही में पाली थाने से सिविल लाइन थाने भेजा गया था. उसकी ड्यूटी वेयर हाउस के EVM कक्ष में लगी थी. रोज की तरह ललित ड्यूटी पर था. रात करीब 8 बजे जब कमरे में एक कर्मचारी पहुंचा तो आरक्षक का शव पड़ा था.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. कमरे में बिस्तर पर आरक्षक का शव, इंसास राइफल, मोबाइल और सिगरेट का पैकेट पड़ा मिला. घटना स्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट ने कुछ सैंपल लिए हैं. SP उदय किरण और डॉग स्क्वायड की टीम की भी मौके पर पहुंची थी.
आरक्षक ललित सोनवानी जांजगीर चांपा जिले के मोहदा गांव के रहने वाला था. वर्तमान में पूरा परिवार फरसवानी उच्चभठी गांव में रहता है. ललित 2013 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था. मैनपाठ पीटीएस से ट्रेनिंग ली थी.
2016 में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. उसके खिलाफ पत्नी ने चांपा थाने में अपराध भी दर्ज कराया था. जिसके बाद से वो शराब के नशे में रहता और ड्यूटी से गैरहाजिर रहता था.
सुसाइड करने से पहले जवान ने परिजनों से फोन पर बातचीत भी की थी. पिता से परिवार का हाल जाना था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फरसवानी उच्चभठी गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.