उरगा थाना क्षेत्र के गांव देवरमाल में घर के पास हसदेव नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों रिश्ते में भाई- बहन हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.
जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले संतोष पटेल की 6 साल की बेटी प्रतिभा और 3 साल का पुत्र रियांश घर से कुछ दूरी पर स्थित हसदेव नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान बच्चे गहरे पानी में समा गए. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चों के नदी में नहाने जाने की जानकारी परिवार को नहीं दी थी.
गांव में ही एक व्यक्ति के घर शादी विवाह की तैयारी चल रही थी. परिवार को लगा कि बच्चे गांव में होंगे लेकिन जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिवार ने खोजबीन की और नदी से दोनों बच्चों का शव बरामद हुआ. घटना से परिवार में मातम पसरा है. बच्चे के पिता संतोष रोजी मजदूरी का काम करते हैं. पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.