कोरबा जिले में 250 सागौन के पेड़ों का बीमा कराकर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, जटगा पुलिस सहायता केन्द्र के पास रहने वाले किसान अनिल कुमार यादव के साथ ठगी की गई है. उसने बताया कि महाराणा प्रताप नगर के रहने वाले संजय कुमार साहू ने उसे फोन कर सागौन के पेड़ों की कटाई से संबंधित आवेदन के संबंध में चर्चा की. उसने पेड़ों का बीमा कराने का झांसा दिया.
संजय साहू ने उसकी कंपनी से लोन लेने को कहा. उसने कहा कि उसकी कंपनी 20 से 22 लाख तक का लोन दे सकती है. जब सागौन पेड़ों की कटाई होगी, तो लोन लिए गए पैसों को काटकर बाकी रकम वापस कर दी जाएगी. इसके लिए कंपनी से एग्रीमेंट करना पड़ेगा. इसके लिए पहले 250 सागौन पेड़ों का बीमा कराना पड़ेगा. इसके एवज में 98 हजार रुपए बीमा राशि तत्काल जमा करानी होगी.
इसके एवज में 5 साल बाद 68 लाख रुपए देने का झांसा किसान अनिल कुमार यादव को दिया गया झांसे में आकर किसान ने 40 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से दे दिए. बाकी 58 हजार रुपए को कटघोरा बैंक से निकालकर देना था, लेकिन उससे पहले ही उसे कुछ शक हो गया और उसने थाने में शिकायत की पीड़ित की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से मोबाइल और लग्जरी कार जब्त की गई है.