छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर को फिर से कुरुद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कुरुद में दोबारा अजय चंद्राकर जीत का परचम लहराएंगे. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के विधानसभा क्षेत्र कुरुद में सब तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा है. लोग यही कह रहे हैं कि इन्हें पराजित करने के लिए कांग्रेस के पास कोई दमदार प्रत्याशी नहीं है, जो इन्हें जबरदस्त टक्कर दे सके. ऐसे में यही माना जा रहा है कि अजय की जीत लगभग तय है.
भाजपा ने कुरुद विधानसभा से 6वीं बार पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को टिकट दिया है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर कुरूद विधानसभा से चार बार विधायक रह चुके हैं। 2008 के चुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू ने पराजित किया था, चंद्राकर का पैतृक गांव अर्जुन्दा है पर उनका परिवार कुरूद में ही रहता है.
अजय चंद्राकर ने बिलासपुर के एसबीआर कॉलेज व रायपुर के दुर्गा कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वह छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष, पंचायत मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, स्कूल शिक्षा, तकनीकी व उच्च शिक्षा, संस्कृति व पर्यटन एवं गृह और जेल मंत्री रहे हैं.
अजय चंद्राकर 1998 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए. उसके बाद 2003, 2013 और 2018 में चौथी बार विधायक चुने गए. 2008 में अजय चंद्राकर को कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू ने पराजित किया था. अजय चंद्राकर प्रदेश प्रतिनिधि व भाजपा के पूर्व जिला मंत्री रह चुके हैं. वह भाजपा विधायक दल के सचेतक रहे हैं. वह भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रहे हैं. वह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं. अप्रैल 2013 में प्रदेश प्रवक्ता बने थे.
2003 से 2008 तक वे मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, जनशक्ति नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्कूल शिक्षा संसदीय कार्य मंत्री रहे हैं. जुलाई 2011 से 31 मार्च 2013 तक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग और 2013 में वे मंत्री छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संस्कृति, पर्यटन एवं संसदीय कार्य मंत्री रहे. 2014 में वे छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रहे.
फरवरी से अप्रैल 2016 तक वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे. गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहे.
2019 से 2020 तक ये विशेष आमंत्रित सदस्य कार्य मंत्रणा समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे. 2019 से 21 तक वे सभापति लोक लेखा समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे. वह सदस्य सुविधा एवं सम्मान समिति प्रश्न एवं संदर्भ समिति एवं सामान्य प्रयोजन समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा भी रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के अजय चंद्राकर को 72922 (42.27%) वोट मिले थे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नीलम चन्द्राकर को 60605 (35.13%) वोट मिले, वहाँ कांग्रेस के लक्ष्मीकांत साहू को 26483 (15.35%) वोट मिले थे. बहरहाल इस बार के विधानसभा चुनाव में भी इनको जीत तय मानी जा रही है.