छत्तीसगढ़ के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना कम है. मौसम विभाग के मुताबिक बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. 8 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है.
जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद कोंडागांव, दंतेवाड़ा कांकेर बीजापुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर जिले के कुछ जगहों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.
पिछले कुछ दिनों से मानसून पर ब्रेक लगा है. इस बीच सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होती रही। भिलाई और दुर्ग में शाम को तेज बारिश हुई. रायपुर, बिलासपुर में बारिश नहीं हुई. सुबह से ही बादल छाए रहे जिसके कारण तापमान में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई राजस्थान से शुरू हो गई है, आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना कम है.
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई ज्यादा बारिश (आंकड़े मिली मीटर में)
राजनांदगांव 35.4
जशपुर 29.2
कांकेर 28.5
बलौदाबाजार 26
मुंगेली 26
कोरबा 23.8
धमतरी 23.1
बस्तर 22.4
जांजगीर 20.3
इन जिलों में कम हुई बारिश
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, बालोद, बेमेतरा, रायगढ़, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, सुकमा, बीजापुर नारायणपुर
शहर में आज का तापमान (डिग्री सेल्सियस)
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 32.0 24.0
पेंड्रा 31.0 22.0
राजनांदगांव 30.0 24.0
अम्बिकापुर 29.0 23.0
जगदलपुर 29.0 22.0
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 1033.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. 1 जून 2023 से आज 25 सितंबर रिकॉर्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1661. 4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 532.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है.
प्रदेश के 5 जिलों में मानसून का कोटा पूरा हो चूका है. 14 जिलों में औसत से सामान्य बारिश है. 8 जिले ऐसे है जहा अब तक पूरे सीजन में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है.
01 जून से 25 सितंबर तक 8 जिलों में कम बारिश (आंकड़े मिली मीटर में)
जिला इतनी बारिश हुई इतनी होनी थी बारिश कम हुई बारिश का प्रतिशत
दंतेवाड़ा 977.5 1268.2 -23
जशपुर 823.5 1378.4 -39
कोंडागांव 913.5 1153.7 -21
कोरबा 1042 1295.5 -20
कोरिया 878.1 1112.4 -21
नारायणपुर 955.1 1186.9 -20
सूरजपुर 768.8 1101.9 -30
सरगुजा 532.7 1202.4 -56