महासमुंद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ओडिशा से तस्करी कर ला रहे करीब 4 क्विंटल गांजा को पकड़ा है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत ₹1 करोड़ है. पुलिस ने बताया कि गांजा तस्कर को रेहतिखोल के पास पकड़ा है।
छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं साइबर सेल की टीम को अपराध के प्रभावी नियंत्रण पर निर्देशित किया.
इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से गांजा का बड़ा खेप एक सफेद रंग के आयशर ट्रक में ओडिशा से महासमुंद होते हुये रायपुर छत्तीसगढ़ होते हुये धार मध्यप्रदेश ले जाने वाला है. जिस पर थाना सिंघोडा प्रभारी एवं साइबर सेल की टीम को त्वरित कार्रवाई करने SP ने निर्देशित किया.
महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी, तभी बरगढ ओडिशा की ओर से वाहन अनुसार NH- 53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास पहुंचा. जिसे घेराबंदी कर रोका गया. वाहन में एक व्यक्ति सवार मिला.
जिससे नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम सुनील भवर 22 वर्ष निवासी मल्हेरा थाना गंधवानी जिला धार मध्यप्रदेश का होना बताया. ट्रक में पेड़-पौधा रखा था. जिसे बरगढ़ से चितौड़ राजस्थान ले जाना बताया. पुलिस की टीम को संदेह होने पर जांच की गई.
जिस पर 16 नग प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ गांजा मिला. वाहन से कुल 4 क्विंटल गांजा मिला. गांजा की कीमत ₹1 करोड़ बताई गई है. नारकोटिक्स एक्ट के तहत आरोपित पर कार्रवाई की गई है.
संपूर्ण कार्रवाई ASP आकाश राव एवं SDOP सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान सउनि सनातन बेहरा आर हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बहिरा, यश ठाकुर के द्वारा की गई.