महासमुंद जिले की बसना और बागबाहरा पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से 110 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश और बागबाहरा के रहने वाले हैं.
मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार नंबर CG 19 BJ 2391 में पदमपुर ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते भारी मात्रा में गांजा दीगर राज्य मध्यप्रदेश परिवहन करने वाला है. बसना पुलिस एक्टिव हो गई. एक स्पीफ्ट डिजायर को रोका गया, जिसमें एक व्यक्ति सवार था. नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश कुमार केसरवानी बताया.
इस दौरान आरोपी ने पुलिस को कार में रखे गए सामान के बारे में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दिया. कार के अंदर से गांजे जैसी गंध आ रही थी, जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई.
वाहन के पीछे डिक्की में 02 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मिली, जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. 2 प्लास्टिक बोरी में 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गांजे को जब्त कर लिया है.
बागबाहरा थाना क्षेत्र में खरियार रोड ओडिशा की तरफ से बाइक क्रमांक CG 06 GY 0159 महासमुन्द की ओर आ रही थी. बाइक सवार को कसेकेरा बागबाहरा के पास घेराबंदी कर रोका गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (02) कुमार साहू बागबाहरा निवासी बताया. दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सूरज ठाकुर बताया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों से बोरा में क्या रखे हो पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देने लगे. बारे की तलाश ली गई. सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 10 किलो गांजा मिला. बाइक और गांजा जब्त कर लिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजे की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है.
01) दिनेश कुमार केसरवानी पिता कन्नूलाल केसरवानी उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं. 05 जैतहरी, जिला अनुपपुर (म0प्र0). (02) कुमार साहू पिता अमृत साहू उम्र 39 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 कर्रापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा, महासमुन्द. (03) सूरज ठाकुर पिता दारासिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष सा. वार्ड नं. 08 कर्रापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा, महासमुन्द.
जब्त मशरूका
- 110 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 55,00,000 रूपये. 02. स्पीफ्ट डिजायर क्रमांक CG19 BJ 2391 कीमती 7,00,000 रूपये. 03. टीवीएस स्पोर्टस बाइक कीमती 40000 रूपये. 04. कुल 62,40,000 रूपये (बासठ लाख, चालीस हजार रुपये)