महासमुन्द पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा पर बड़ी कार्रवाई की है. तीन अंतरराज्यीय तस्करों से 2 कार एवं 220 किलो गांजा जब्त की है. इसकी कीमत लगभग ₹55 लाख बताई जा रही है. बता दें कि ये आरोपित पूर्व में भी गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार हो चुके हैं. साइबर सेल एवं थाना कोमाखान व थना बसना की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, छत्तीसगढ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई. आरोपितों के खिलाफ NDPS के तहत थाना कोमाखान में कार्रवाई की गई.
इसी कड़ी में बीते कल टेमरी नाका कोमाखान व ओडिशा बार्डर में वाहन चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान खरियार रोड़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग की मारुति रिट्ज कार महासमुन्द की ओर आ रही थी. उक्त वाहन वाहन को टेमरीनाका कोमाखान के पास घेराबंदी कर रोका गया. जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनसे ओडिशा आने का कारण व वाहन में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे. वहीं संदेह पर तलाशी लिए जाने पर कार के पीछे डिक्की में चार प्लास्टिक बोरी मिली, जिसमें कुल 4 प्लास्टिक बोरी में 120 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला. वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर 120 किलो कीमती ₹30 लाख गांजा एवं मारूति रिट्ज कार कीमती ₹1.50 लाख, नकदी रकम ₹1500 कुल जुमला कीमती ₹31,51,500 जब्त किया गया.
इसी प्रकार थाना बसना में 23 मई को मुखबिर से एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में गांजा का परिवहन होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ग्राम परसकोल चैक पदमपुर रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार आ रही थी, जिसमें एक व्यक्ति सवार था, जिसको रोककर पूछताछ की गई. वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में 5 प्लास्टिक की बोरी मिली, जिसमें 100.5 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला. मौके पर आरोपित को गिरफ्तार कर ₹25,12,500 कीमत के गांजा एवं मारुति स्विफ्ट डिजायर कार कीमती ₹2 लाख, कुल जुमला कीमती ₹27,12,500 जब्त किया गया.