पिता की डांट से नाराज होकर भागी नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपित युवक और उसका साथ देने वाले जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किशोरी ने बताया कि आरोपित ने उसे पत्नी बनाकर रखा था. उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए. उसने मना किया, तो आरोपित ने मारपीट की.
नगरदा थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे ने बताया कि 17 जनू को उसकी 15 साल की बेटी घर से बिना बताये कहीं चली गई है. उसने अपने रिश्तेदारों में पतासाजी की, लेकिन कोई पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है. पुलिस ने भादवि की धारा 363 मामला दर्ज कर जांच में लिया. जांच के दौरान पुलिस ने किशोरी को 29 जुलाई को ग्राम असौदा निवासी चन्द्रकुमार उर्फ गुण्डा पिता स्व. पंचराम के कब्जे से बरामद किया.
किशोरी का बयान लिया, जिसमें बताया कि पिता के डांटने से नाराज होकर पैदल सक्ती रेलवे स्टेशन चली गई थी. वहां आरोपित ने उसे देखा और उठाकर ट्रेन में खरसिया ले गया. वहां से उसने रतनमहका निवासी अपने जीजा तुलसी कुमार खांडे के साथ बाइक में बैठाकर घर ले गया, जहां आरोपित युवक चंद्रकुमार ने शादी कर पत्नी बनाकर रखा था. युवक ने वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट की.
पुलिस ने प्रकरण में भादवि की धारा 323, 366, 376 (2) झ ढ़, 376 डी एवं 3, 4 (2) 5 (ठ) पाक्सो एक्ट जोड़ी. पुलिस ने असौंदा निवासी आरोपित चन्द्रकुमार उर्फ गुण्डा पिता स्व. पंचराम और रतनमहका निवासी जीजा तुलसी कुमार खांडे पिता केवल साय खांडे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.