पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने विकासखंड कुरूद के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में बने गौठान का दौरा किया. गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान वहां की अव्यवस्था देखकर सरकार को जमकर कोसा और आलोचना की.
प्रदेश में गौठान में घोटाला को लेकर भाजपा ने अभियान छेड़ा हुआ है. भाजपा “चलबो गौठान खोलबो पोल” के तहत सभी गौठनों का निरीक्षण कर रही है. इस दौरान वहां मौजूद अव्यवस्था की पोल खोल कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है.
इसी के तहत पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने विकासखंड कुरूद के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में बने गौठान का दौरा किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि मनरेगा, DMF जैसे दूसरे मदों की राशि से गौठान बनाया गया है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने आजतक इस फ्लैगशिप योजना के लिए एक रुपए आवंटित नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने घोटाला कर दूसरे मदों का पैसा बर्बाद किया है और जनता का पैसा खाया है.
उन्होंने गौठान के निरीक्षण के दौरान पाया कि में गौठान में पानी की भारी किल्लत है और गोबर खरीदी भी बंद है. उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी बयानबाजी करने के बजाए स्वयं अपने गिरेबान में झांकें और हकीकत का जायजा लें और इस भ्रष्टाचार की जांच कराएं