खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार छन्नी साहू ने अपना मंगलसूत्र उतार कर RTO दफ्तर में रख दिया और RTO ऑफिसर से कहा कि मेरा मंगलसूत्र बेचकर आप लोग फाइन भर लीजिए और बचा हुआ पैसा मुझे लौटा देना.
दरअसल, दुर्ग परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम पॉइंट लगाकर ओवरलोड गाड़ियों पर चालान काटने की कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान टीम ने राजनांदगांव से गैंदाटोला जा रहे मालवाहक टाटा 207 को रोका और जांच की. अफसरों के मुताबिक जांच में पाया गया कि मालवाहक में क्षमता से अधिक 2 टन धान का परिवहन किया जा रहा था. इस पर उड़नदस्ता टीम ने चालानी कार्रवाई की और उसे जब्त कर राजनांदगांव RTO ऑफिस में खड़ा कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक गाड़ी का मालिक कांग्रेस विधायक छन्नी साहू का बहनोई है. विधायक छन्नी साहू एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने सिंघोला गई हुई थीं. इस दौरान उन्हें वाहन जब्त होने की सूचना मिली और उन्होंने अधिकारियों को फोन कर वाहन को छोड़ने की बात कही. लेकिन अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए वाहन न छोड़ पाने की बात कह दी. तो विधायक सीधे RTO कार्यालय पहुंच गई. इस दौरान अधिकारियों से जमकर बहस हुई. अंत में विधायक छन्नी साहू ने अपने गले में पहने हुए सोने के मंगलसूत्र को उतारकर अधिकारी की टेबल पर रख दिया और कहा कि इसे बेचकर चालान की राशि जमा कर लो और बचे हुए पैसे मुझे लौट देना.
कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने बताया कि मैंने अधिकारी को फोन पर गाड़ी छोड़ने के लिए कहा, 2 घण्टे बाद मैंने फिर से कॉल किया लेकिन अधिकारी ने गाड़ी नहीं छोड़ी. उसके बाद मैं RTO ऑफिस पहुंची और बात की तो मुझे कहा गया कि चालान जमा करने पर ही गाड़ी छोड़ी जाएगी. नकद पैसा नहीं होने के कारण मैंने अपना मंगलसूत्र निकाल कर दे दिया और कहा कि इसे बेचकर चालान पटा देना और बाकी रुपये मुझे वापस कर देना.